राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) से पहले बीजेपी का कुनबा बढ़ा है और कई नेताओं, विधायकों और पूर्व अधिकारियों ने पार्टी ज्वॉइन की है।
Rajasthan Election
इनमें कांग्रेस नेता रही जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व विधायक चन्द्रशेखर बैद और नंदलाल पूनिया शामिल हैं।
इनके अलावा पूर्व आईपीएस अधिकारी केशर सिंह शेखावत, भीम सिंह बीका और जेएनवी विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी भी शामिल हैं।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
बीजेपी ज्वॉइन करने वाले अन्य नेताओं में डॉ. हरि सिंह, सांवरमल महरिया, जयपाल सिंह और सोमेन्द्र सिंह समेत कई अन्य लोग शामिल हैं।
बीजेपी का दामन थामने वाले कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक चन्द्रेशखर बैद तारानगर से विधायक रह चुके हैं।
वे कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे चंदनमल बैद के पुत्र हैं। चंदनमल बैद कई बार तारानगर के विधायक और कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी एक बार तारानगर से विधायक रह चुके हैं। इस बार भी वे तारानगर से ही चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में चन्द्रशेखर बैद की ज्वॉनिंग को काफी अहम माना जा रहा है।
