Opposition Leaders Claim Hacking Attempt – महुआ मोइत्रा, प्रियंका चतुर्वेदी सहित कई विपक्षी नेताओं ने दावा किया है उन्हें Apple की ओर से राज्य-प्रायोजित साइबर अटैक की चेतावनी मिली है।
Opposition Leaders Claim Hacking Attempt
दावा के मुताबिक इन नेताओं के iPhones किसी भी वक्त हैक सकते हैं।
इनके अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर, पवन खेड़ा, राघव चड्ढा ने भी कहा कि उन्हें एपल की ओर से “राज्य प्रायोजित अटैकर्स द्वारा उनके फोन पर अटैक करने की कोशिश करने के बारे में चेतावनी मिली है।
महुआ ने लिखा कि एप्पल से मुझे चेतावनी भरा संदेश और ईमेल मिला कि सरकार मेरे फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है।