प्राथमिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में बीरभूम के पूर्व तृणमूल नेता Bibhas Adhikari को आज सीबीआई ने तलब किया था।
जिसके बाद बिवास आज निज़ाम पैलेस पहुंचे। बिवास को तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य का करीबी माना जाता है।
जांचकर्ताओं ने दावा किया कि बिवास उत्तर बंगाल सहित कई जिलों में पैसे के बदले भर्ती मामले में शामिल था।
