अमित शाह ने किये भगवान सिद्धिविनायक के दर्शन

अन्य

मुम्बई। केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को गणेश चतुर्थी पर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणपति के दर्शन किए। इससे पहले मुम्बई भाजपा के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में एयरपोर्ट पर मुम्बई के सभी सांसद, विधायक एवं नगरसेवकों ने अमित शाह का स्वागत किया।

शाह ने एयरपोर्ट से सह्याद्रि स्टेट गेस्ट हाउस जाते हुए रास्ते में रुककर सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की।
शाह का मुम्बई दौरा ऐसे समय हो रहा है जब राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं।महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख भले घोषित नहीं हुई है, लेकिन भाजपा ने आचार संहिता लगने से पहले ही चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।

Share from here