Mamata Banerjee ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल के सभी स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सभा की।
मंच से उन्होंने गौ तस्करी, कोयला स्कैम, भ्रष्टाचार, इंडिया गठबंधन, टीम इंडिया की जर्सी सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
बॉर्डर पर बीएसएफ पहरा देती है जो कि केंद्र के अंदर आती है – Mamata Banerjee
ममता बनर्जी ने कहा कि बॉर्डर पर बीएसएफ पहरा देती है जो कि केंद्र के अंदर आती है। गायें उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान से आती हैं। जब वहाँ से गाड़ियाँ आती हैं तो आप पैसे नहीं खाते तो क्या आप टॉफी खाते हैं?
उन्होंने कहा कि कोल इंडिया किसके अधीन है? वहां सीआईएसएफ है। केंद्र सरकार के अधीन है।
तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि मैं जो बाते कह रहीं हूँ उसे लिख लें।अपने क्षेत्र में सभा कर लोगों को बताएं। उन्होंने कहा कि झूठ बोल बोल कर झूठ को सच बनाया जाता है। आपका काम सच्चाई देखना है।
ममता बनर्जी ने कहा कि क्या हमारे सभी लोग चोर हैं? उन्होंने कहा कि कुछ चैनल शाम होते ही शुरू हो जाते हैं। समझा कर पैसा देकर तृणमूल को चोर बोलने को कहा जाता है। नहीं कहने से ईडी सीबीआई का डर दिखाया जाता है।
कल जब आप सत्ता में नहीं होंगे तो कहां होंगे, सेल में? Mamata banerjee
सीएम ने कहा कि आज पार्थ, केष्टो, हमारे कुछ अन्य लोग जेल में हैं ये सोच कर बहुत हंस रहे है। कल जब आप सत्ता में नहीं होंगे तो कहां होंगे, सेल में? या गोद में ?
उन्होनें कहा कि अगर हमारे 4 को गिरफ्तार किया जाता है, तो आपके 8 को जेल होगी।
उन्होंने कहा कि गद्दार कहते हैं की इस दिन अमुक के घर एजेंसी जाएगी उस दिन एजेंसी पहुंच जाती है। सामान उठाकर ले जाते हैं। सीजर लिस्ट भी नहीं देते हैं। ये सरकार जितनी जल्दी जाएगी उतना बढ़िया है।
फाइनल कोलकाता या वानखेड़े में होता तो हम जीतते – Mamata banerjee
ममता ने कहा, ”मैं अब भी कह सकती हूं कि अगर फाइनल कोलकाता या वानखेड़े में होता तो हम जीतते। हमारे लड़के अच्छा खेले हैं।
टीम इंडिया की जर्सी का रंग गेरुआ कर दिया गया – Mamata Banerjee
सभी को गेरुआ धारण कर रखा है। खेलते समय भी उन्होंने कहा कि नीला रंग नहीं पहना जा सकता। खिलाड़ियों की आपत्ति के बाद भी नीले रंग में थोड़ा पीला रंग मिला दिया गया है, थोड़ा गेरूआ मिला दिया गया है।”
कंस्टीटूशन ऑफ़ इंडिया को कैसे बदलेंगे मोदी बाबू – Mamata banerjee
सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन के बाद भारत कहने लगे। भारत तो हम भी कहते है। कंस्टीटूशन ऑफ़ इंडिया को कैसे बदलेंगे मोदी बाबू?
उन्होंने कहा कि जीएसटी का पैसा देने के समय पर बोलते हैं बाबू की फोटो लगनी होगी, बाबू के नाम पर स्टेडियम होगा, बाबू के नाम पर जमींदारी होगी। एक बाथरूम बनाने के लिए भी बाबू की फोटो लगनी होगी।
मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास गेरुआ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चिट्ठी लिख कर कहते हैं कि स्वस्थ केंद्रों को गेरुआ करना होगा तब पैसा मिलेगा मैंने कह दिया पैसा नहीं चाहिए , भागो।
उन्होंने कहा कि बड़ी बड़ी राजबाड़ी में जमींदार बैठें हैं जो सुप्रीम कोर्ट की भी नहीं सुनते। कोर्ट ने कहा कि सीएम और राज्यपाल बैठकर लिस्ट सही कर सकते हैं। मैं तो गई थी पर कोर्ट के नाम पर आप झूठ बोलते हैं।
राज्यपाल बीजेपी के नॉमिनेटेड इंसान के अलावा कुछ नहीं हैं – Mamata Banerjee
कौन है आप? बीजेपी के नॉमिनेटेड इंसान के अलावा कुछ नहीं हैं। सरकारी पैसे पर खा रहे हैं रह रहें हैं कलरफुल लाइफ जी रहे हैं। एक बिल पास नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश में 40% बेकारी बढ़ी है जबकि बंगाल में कमी है।
ममता बनर्जी ने कहा कि सब बेच दिया गया है। उनसे कुछ सम्भल नहीं पा रहा है।
जनगण के पैसे से एक मंदिर बनाकर सोचते हैं इतिहास बना दिया है। हमने दक्षिणेश्वर सहित कई धार्मिक स्थानों पर काम कराया स्काईवाक बनाया सरकार के पैसों से जनगण से पैसे नहीं लिया।
Mamata Banerjee on Mahua Moitra
तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि उनकी योजना अब महुआ को भी भगाने की है। पर इससे वह तीन महीने के लिए लोकप्रिय हो जाएगी। जो सदन में बोलती थी वो बाहर कहेंगी।
