सनलाइट, कोलकाता। श्री जैन श्वेताम्बर पंचायती मंदिर की कार्तिक महोत्सव सवारी 27 नवम्बर को निकलेगी।
ट्रस्टी अजयचन्द बोथरा ने बताया कि इस वर्ष सवारी का 210 वर्ष है। सवारी सुबह साढ़े 9 बजे कॉटन स्ट्रीट स्थित मंदिर से निकलेगी।
रविन्द्र सरणी, बिडन स्ट्रीट, प्रफुल्ल चन्द्र रोड़ आदि विभिन्न मार्गों से होते हुए करीब 4 बजे दादाबाड़ी पहुँचेगी।
सवारी 29 नवंबर को सुबह 10 बजे दादाबाड़ी से रवाना होकर शाम 4 बजे तक मंदिर पहुँचेगी।