PM Modi On Opposition Metting

UttarKashi Tunnel से बाहर आए मजदूरों से पीएम मोदी ने की बात, बोले – केदारनाथ बाबा और बद्रीनाथ भगवान की कृपा है कि सभी सकुशल बाहर आ गए

देश

UttarKashi Tunnel से 41 श्रमिकों को बीती रात सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। सुरंग से बाहर आए श्रमिकों से पीएम मोदी ने भी फोन पर बातचीत की।

UttarKashi Tunnel

पीएम मोदी ने श्रमिकों को फोन पर बधाई दी कि वे सकुशल सुरंग से बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि ये केदारनाथ बाबा और बद्रीनाथ भगवान की कृपा है कि सभी सकुशल बाहर आ गए।

पीएम ने कहा कि सबसे बड़ बात है कि श्रमिकों ने एक-दूसरे का हौसला बनाए रखा और हिम्मत नहीं हारी। ये बात काबिले तारीफ है।

पीएम ने कहा कि ये मजदूरों और उनके परिवारजनों का पुण्य है कि सभी श्रमिक वापस आए हैं।  

Share from here