Rajasthan Result – वसुंधरा राजे, दिया कुमारी, दीप्ति महेश्वरी, विश्वनाथ मेघवाल की हुई जीत, पूनियां, राठौड़, दिव्या मदेरणा सहित कई बड़े नाम की हुई हार

राजस्थान

Rajasthan Result – राजस्थान में वसुंधरा राजे, दिया कुमारी, दीप्ति महेश्वरी, जसवंत यादव, विश्वनाथ मेघवाल, अंशुमान सिंह भाटी सहित कई भाजपा नेताओं को जीत मिल गई है।

Rajasthan Result

मुंडावर से कांग्रेस के ललित यादव, किशनपोल से अमीन कागजी को जीत मिली है।

चौरासी विधानसभा से भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोअत जीते हैं। पिंदवाड़ा आबू से भाजपा के समाराम, मनोहर थाना से गोविंद प्रसाद जीते हैं। राज्यवर्धन राठौड़, बालमुकुन्दाचार्य, नाथद्वारा से विश्वराज मेवाड़ की जीत हुई है।

कांग्रेस के जितने वाले में अनूपगढ़ से सिमला देवी, पिलानी से पितरम सिंह काला, झुंझनु से बिजेंद्र सिंह ओला, सीकर से राजेन्द्र पारीक शामिल है।

चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय चंद्रभान सिंह चौहान की जीत हुई है।

Share from here