Kolkata Metro – व्यस्त ऑफिस समय के दौरान कोलकाता मेट्रो में फिर खराबी का मामला सामने आया है।
बिजली गुल की वजह से सेंट्रल से पार्क स्ट्रीट तक मेट्रो की आवाजाही बाधित है। जब तक कोई ट्रेन सेंट्रल से पार्क स्ट्रीट नहीं पहुंचती तब तक पार्क स्ट्रीट की ओर से कोई ट्रेन नहीं आती।
पार्क स्ट्रीट मेट्रो रेल में सुबह 10:30 बजे से अचानक बिजली गुल हो गई। तब से यही स्थिति है। मेट्रो सेवा बाधित होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
अधिकारियों के अनुसार पार्क स्ट्रीट पर बिजली कनेक्शन में समस्या है। दोनों रैक पर मेट्रो साथ-साथ चलाने पर लोड नहीं लिया जा सकता।
