संसद सुरक्षा चूक मामले में आरोपी Lalit Jha से संबंधित एक और शख्स का नाम सामने आया है।
सायन पाल नाम का यह शख्स साम्यवादी सुभाष सभा नामक संगठन का सदस्य भी है।
साम्यवादी सुभाष सभा की ओर से ललित झा ने 23 जुलाई को कोलकाता में एक जुलुस के आयोजन की अनुमति के लिए पुलिस को आवेदन दिया था। जिसमें सायन पाल का नाम भी था।
आवेदन पत्र में ललित के रवीन्द्र सरणी के किराये के घर का पता दिया गया था।