सनलाइट, कोलकाता। Shree Digambar Jain Vidyalaya Bachao Committee द्वारा गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान चला कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Shree Digambar Jain Vidyalaya Bachao Committee
कमिटी का आरोप है कि बड़ाबाजार स्थित श्री दिगंबर जैन विद्यालय द्वारा छात्रों को मरम्मत कार्य का हवाला देते हुए विद्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने की नोटिस दी गई है।
कमिटी को अंदेशा है कि इसका व्यवसायिकरण करने की साजिश रची जा रही है।
Shree Digambar Jain Vidyalaya Bachao Committee के संयुक्त संयोजक अशोक ओझा ने बताया कि स्कूल की ओर से रिपेयरिंग के लिए लम्बा समय मांगा गया है जबकि बिल्डिंग मजबूत स्थिति में है।
उन्होंने बताया कि स्कूल के नीचे कटरा के दुकानदारों को और बैंक को इस रिपेयरिंग की जानकारी नही दी गई है इसलिए संदेह है कि कुछ गलत हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले इसी तरह मछुआ की स्कूल तथा बड़ाबाजार की कई धर्मशालाओं को भी बंद कर दिया गया।
मनोज पराशर ने मांग की कि स्कुल पक्ष सामने आकर सच बताए।
ओझा ने बताया कि इसी के प्रतिवाद में श्री दिगंबर जैन विद्यालय बचाओ कमेटी के द्वारा 21 दिसम्बर सुबह 10 बजे से 1 तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के पूर्व छात्रों की मांग है कि स्कूल यहीं चले और रिपेयरिंग का काम गर्मियीं की छुट्टी में किया जाय।
इस सम्बंध में जानकारी लेने के लिए विद्यालय के सेक्रेटरी से बात करने के लिए फोन किया गया लेकिन सम्पर्क नही हो पाया।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले स्कूल प्रबंधक द्वारा नोटिस जारी करके 1 जनवरी 2024 से विद्यालय का स्थानांतरण 30 बनारसी घोष स्ट्रीट में किए जाने की सूचना दी गई है।