NZ vs BAN – बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए न्यूज़ीलैंड को उसी की सरज़मीं पर 9 विकेट से वनडे मुकाबला हरा दिया।
NZ vs BAN
ऐसा पहली बार हुआ कि जब बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर पर एकदिवसीय मुकाबला हराया हो।
मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया और न्यूज़ीलैंड को 31.4 ओवर में 98 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन शाकिब और सौम्या सरकार ने 3-3 और मुस्तिफिजुर ने 1 विकेट लिया।
99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 15.1 ओवर में सिर्फ 1 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड ने 2-1 से जीत दर्ज की।
मेज़बान न्यूज़ीलैंड ने पहले दोनों मुकाबले जीत सीरीज़ में बढ़त बना ली थी जिसके बाद उन्होंने तीसरा मुकाबला गंवाया।
