IND vs SA 1st Test

Ind vs SA – भारतीय पारी 245 पर समाप्त, अफ्रीका का पहला विकेट गिरा

खेल

Ind vs SA – भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय पारी समाप्त हो गई है।

Ind vs SA

टीम इंडिया ने 245 रन बनाए। केएल राहुल ने अपना शतक पूरा किया। पहले दिन का खेल होने तक भारत का स्कोर 208/8 था केएल राहुल 70 रन पर थे।

राहुल 137 बॉल में 101 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में 14 चौके और 4 सिक्स शामिल रहे।

भारत की ओर से विराट कोहली ने 38, श्रेयस अय्यर ने 31, शार्दूल ठाकुर ने 23 और यशस्वी जायसवाल ने 17 रन बनाए।

बाकी बल्लेबाजों ने 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं किया। साउथ अफ्रीका से कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए।

जबकि नांद्रे बर्गर को 3 और मार्को यानसन – कोएट्जी को एक सफलता मिली।

जवाब में भारतीय गेंदबाज सिराज ने पहली सफलता दिलाई और मारकर्म को 5 रन पर पेवेलियन भेजा।

अफ्रीका का स्कोर 4 ओवर के बाद 11/1 है।

Share from here