breaking news

Muslim League Jammu Kashmir पर केंद्र सरकार ने लगाया बैन

देश जम्मू कश्मीर

Muslim League Jammu Kashmir (Masarat Alam faction)’/MLJK-MA पर सरकार ने बैन लगा दिया है।

Muslim League Jammu Kashmir

इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

उन्होंने लिखा कि ‘मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)’/एमएलजेके-एमए को यूएपीए के तहत एक ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया गया है।

संगठन पर आरोप है कि उसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल थे और आतंकी समूहों का समर्थन कर रहे थे।

उन्होंने लिखा कि नरेंद्र मोदी सरकार का संदेश स्पष्ट है कि जो भी हमारे देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ काम करेगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Share from here