ED Raid in Kolkata – कोलकाता में एक बार फिर नगद बरामद हुआ है।
इस बार कोलकाता में केष्टोपुर से करीब 2 करोड़ नगद मिले हैं।
ईडी की एक टीम ने केष्टोपुर के रवीन्द्र पल्ली में छापेमारी की थी।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, बिहार के एक मामले में रबिन यादव के नाम से शिकायत आई थी।