मातृ मंगल हॉस्पिटल में प्रसूता की हुई मौत, मचा हंगामा

कोलकाता

सनलाइट,कोलकाता। मातृ मंगल प्रतिष्ठान अस्पताल में आज विनीता हर्ष (35) नामक एक प्रसूता की अस्वाभाविक मौत हो गई।

मृतका के परिजनों का आरोप है कि यह मौत लापरवाही से हुई है। वहीं अस्पताल प्रशासन कोई भी बयान देने से कतरा रहा है।

डॉक्टर का केवल इतना कहना है कि सब कुछ ठीक था अचानक यह कैसे हो गया हमें नही पता।

मृतका के पति राधे मोहन हर्ष ने बताया कि विगत रात विनीता हर्ष को मातृ मंगल में भर्ती कराया गया तथा वहीं पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी हुआ जिसकी रिपोर्ट में डॉक्टरों के अनुसार कोई चिंता जनक बात नहीं थी।

राधे ने बताया कि सुबह 8 बजे डॉक्टर ने चेकअप कर के बताया कि होने वाला बच्चा व् माँ दोनों स्वस्थ हैं।

थोड़ी देर बाद जब पीड़िता के पति डॉक्टर द्वारा मंगाई गई दवाइयां लाने लगे तो गेट पर ही डॉक्टर ने कहा कि आज इनका रक्तचाप बढ़ा हुआ है इसलिए आपरेशन नही होगा।

राधे के अनुसार जब वे नर्स को कह रहे थे कि अभी तो आपने कहा था कि सब ठीक है थोड़ी देर में ऑपरेशन करेंगे तभी दूसरी नर्स ने आ कर कहा कि आप तुरंत इन्हें आर जी कर अस्पताल ले जाइए।

इतना सुनते ही जब राधे अपनी पत्नी को देखने पहुंचे तब तक विनीता की सांसें थम चुकी थी।

बार बार अस्पताल कर्मचारियों से पूछने पर भी कोई उचित जवाब नहीं मिलने पर उनके परिजन सड़क पर धरना देकर बैठ गए। बाद में पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कारवाई का आश्वासन देने के बाद धरना हटाया।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।

Share from here