sunlight news

केजरीवाल के खिलाफ कपिल मिश्रा ने दी थाने में शिकायत

दिल्ली

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ बाहर के राज्यों से आए लोगों को कथित तौर पर ‘घुसपैठिया’ कहे जाने के खिलाफ शिकायत दी है। इनका कहना है कि यह दिल्ली की शांति और व्यवस्था भंग करने की साजिश है।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत ले ली गई है। फिलहाल जांच की जा रही है। शिकायत के अनुसार बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके साथी विधायक ने एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) के बारे में मीडिया में एक बयान के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश की है। केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली में एनआरसी लागू होने पर सबसे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी बाहर होंगे। तिवारी ने दिल्ली में एनआरसी लागू कराए जाने की मांग की थी।

गौरतलब है कि केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि अगर दिल्ली में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू किया जाता है, तो बीजेपी नेता मनोज तिवारी राजधानी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति होंगे। दरअसल, केजरीवाल से सवाल किया गया था कि मनोज तिवारी ने कहा कि पत्रकार पर हमले के लिए घुसपैठिए जिम्मेदार हैं इसलिए एनआरसी को दिल्ली में लागू किया जाना चाहिए।इसी का जवाब देते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘अगर दिल्ली में एनआरसी लागू किया जाता है तो मनोज तिवारी पहले शख्स होंगे जिन्हें दिल्ली छोड़ना होगा।’

Share from here