Ram Mandir – जैसे स्वयं हनुमानजी पहुँचे हो रामलला के दर्शन करने, हुई अद्भुत घटना

उत्तर प्रदेश

Ram Mandir में रामभक्तों का इंतजार खत्म हो गया।लंबी प्रतीक्षा के बाद श्रीरामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए। इसके बाद मंगलवार को दर्शन की बड़ी भीड़ पहुँची।

Ram Mandir

शाम होते-होते एक ऐसी घटना घटी जिसने सबको चौंका दिया। कहा जा रहा है कि खुद रामभक्त हनुमान अपने प्रभू के दर्शन को पहुंचे।

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक घटना का जिक्र किया। इसमें उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक पहुंचा।

बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, तो वो बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं वह उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे। लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, वैसे ही वह शांतभाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर गया।

द्वार बंद होने के कारण पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ, बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया।

सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आये हों।

Share from here