breaking news

Madhyamik Exam – इंग्लिश का भी पेपर हुआ वायरल, 10 छात्रों पर एक्शन

बंगाल

Madhyamik Exam – फर्स्ट लेंग्वेज के बाद आज अंग्रेजी का पेपर भी कुछ समय मे वायरल हो गया। परीक्षा के 45 मिनट के भीतर पेपर वायरल हो गया।

Madhyamik Exam

इसके बाद बोर्ड ने 10 छात्रों की परीक्षा रद्द कर दी। ये सभी मालदा के रहने वाले हैं। इन छात्रों की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।

बोर्ड अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय ने आरोप लगाया कि ये इन प्रश्न पत्रों को वायरल करने में शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘यह जानबूझकर बोर्ड को खतरे में डालने के लिए किया जा रहा है।’

कल भी पेपर (Madhyamik Exam) वायरल हुआ था जिसके बाद दो छात्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई। मूल रूप से क्यूआर कोड देखकर आरोपियों की पहचान की गई। लेकिन आज यह पाया गया कि वे पेपर को लाल स्याही से ढक दिया था।

रामानुज गंगोपाध्याय ने यह भी कहा कि किसी की परीक्षा रद्द करने में कोई खुशी नहीं है। बोर्ड नहीं चाहता कि इन छात्रों का भविष्य बर्बाद हो लेकिन ये साजिश है।

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि आधे घंटे के अंदर आरोपी अभ्यर्थियों का पता लगा लिया गया। उन्होंने कहा कि ”प्रश्नपत्र पर लाल स्याही क्यों लगाई गई? क्या हमे चुनौती दी जा रही है? कि हम इसे पकड़ सकते हैं कि नही!

Share from here