Shree Jain Vidyalaya कोलकाता ने किया वार्षिकोत्सव का आयोजन

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। Shree Jain Vidyalaya कोलकाता द्वारा महाजाती सदन में वार्षिकोत्सव का सफल आयोजन किया गया।

Shree Jain Vidyalaya कोलकाता ने किया वार्षिकोत्सव का आयोजन

दो भागों में आयोजित कार्यक्रम में पहले दिन कक्षा 1 से 5 तथा रविवार को कक्षा 6 से 10 का वार्षिकोत्सव हुआ।

प्रथम भाग के अंतर्गत शनिवार को सभापति के रूप में मौजूद विद्यालय तथा सभा के सरदार मल कांकरिया शिक्षकों तथा छात्रों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक एवं समर्पित रहने की प्रेरणा दी तथा सभी प्रतिभागियों को सभा द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Shree Jain Vidyalaya – इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ अंकित सिन्हा ने छात्रों से अपने विद्यालय से जुड़े अनुभव तथा अपने भविष्य के निमार्ण में विद्यालय के योग दान की चर्चा की।

मुख्य कार्यक्रम 11 फरवरी को आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 6-10 के वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी जयदीप पटवा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ आकाश गुप्ता उपस्थित रहे। ये दोनों विद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके हैं।

Shree Jain Vidyalaya – इस अवसर पर विद्यालय तथा सभा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

स्वागत भाषण में प्रबंध समिति के मंत्री मनोज कुमार बोथरा ने विद्यालय की विगत उपलब्धियों की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया तथा वर्तमान सुविधाओ से अवगत कराया।

अध्यक्ष विनोद कांकरिया ने शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को अपने कर्तव्य एवं लक्ष्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम के लोकप्रिय भजन राम आएंगे के सुमधुर गायन से हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गीतों, नृत्य तथा अकबरी लोटा नामक नाटक का सफल मंचन हुआ।

इस दौरान छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर नाट्य मंचन कर जागरूकता का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं आदि का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सबको बधाई दी।

राष्ट्रगान के साथ ही इस रंगा रंग कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका सुमिता कौशिक, ट्रीना मंडल, तथा सुपर्णा दास द्वारा किया गया।

Share from here