Shehnaz Ganai भाजपा में शामिल हो गई हैं। उन्होंने तरुण छुग, जितेंद्र सिंह और ज़फर इस्लाम की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा। सहनाज नेशनल कांफ्रेंस की नेता रहीं हैं और विधान परिषद की पूर्व सदस्य है।
Shehnaz Ganai
तरुण चुग और जीतेन्द्र सिंह ने कहा की पीएम मोदी की कश्मीर को लेकर निति से प्रेरित होकर सहनाज ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है।
शहनाज़ ने कहा कि भाजपा में शामिल होकर सौभाग्यशाली मानती हूँ। उन्होंने कहा कि 10 साल में जो मोदीजी के नेतृत्व में कार्य हुए उससे प्रभावित होकर देश के विभिन्न जगहों खासकर जम्मू कश्मीर के लोग भाजपा के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सभी वर्गों को शसक्त किया है। उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर से भी लोग भाजपा के साथ जुड़ रहें हैं जो आने वाले समय में और बढ़ेंगे।
JKNC leader Dr. Shahnaz Ganai joins BJP at party headquarters in New Delhi. https://t.co/c5sMPFuPx6
— BJP (@BJP4India) February 12, 2024
