Telangana – BRS विधायक लस्या नंदिता का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक हैदराबाद ओआरआर के पास ये सड़क हादसा हुआ।
जिस कार से लस्या यात्रा कर रहीं थी, उसने अचानक से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से जाकर टकरा गई। कहा जा रहा है कि उनकी कार तेज रफ्तार में थी।
डिवाइडर से टकराने पर लास्या की मौके पर ही मौत हो गई। कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। इससे पहले भी विधायक का एक्सीडेंट हुआ था पर वो बच गईं।