Jaisalmer में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट तेजस क्रैश हो गया है। यह जेट युद्धाभ्यास में शामिल होने जा रहा था।
हादसे में फाइटर जेट का पायलट सुरक्षित है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया है।
बता दें कि जैसलमेर के पास पोकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के युद्धाभ्यास में मौजूद हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसमें इसमें दो पायलट थे।
क्रैश होने से पहले दोनों ही बाहर आ गए थे। क्रैश के बाद विमान का मलबा घर की दीवार से टकराया। दीवार से टकराने के बाद आग लग गई।