breaking news

Petrol Diesel Prices Cut By Rs 2 – सरकार ने किए पेट्रोल डीजल के दाम 2 रुपए कम

देश

Petrol Diesel Prices Cut By Rs 2 – लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है।

Petrol Diesel Prices Cut By Rs 2

घटे हुए दाम देशभर में शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगे। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए पीएम का धन्यवाद किया।

उन्होंने लिखा कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम 2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि जब विश्व मुश्किल दौर से गुज़र रहा था,  विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई और हमारे हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना बंद हो गया।

Petrol Diesel Prices Cut By Rs 2 – उन्होंने कहा कि 50 साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के मोदी के परिवार पर आंच नहीं आयी। भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढ़ाई बर्षों में 4.65 प्रतिशत कम हुए!

भारत में ईंधन की सप्लाई निरंतर बनी रही, सस्ते दामों पर बनी रही और हमारे क़दम निरंतर हरित ऊर्जा की ओर भी बढ़ते रहे।यानि भारत ने Energy Availability, Affordability और Sustainability को बरक़रार रखा।

Share from here