Loksabha Election Date Announced – लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। 7 चरण में चुनाव होंगे।
Loksabha Election Date Announced
पश्चिम बंगाल में भी 7 चरण में चुनाव होंगे। साथ ही पूरे देश मे 26 सीटों पर विधानसभाओं के उपचुनाव और 4 राज्यो में विधानसभा चुनाव भी होंगे।
पहला चरण – 19 अप्रैल को 21 राज्य में, दूसरा चरण – 26 अप्रैल, तीसरा चरण – 07 मई, चौथा चरण का चुनाव 13 मई को होगा।
पांचवा चरण का चुनाव 20 मई को होगा, छठा चरण का चुनाव 25 मई , सातवां चरण 1 जून को होगा। नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।
चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव का पर्व देश का पर्व है। इस बार करीब 97 करोड़ वोटर हैं। साढ़े 10 लाख मतदान केंद्र हैं।
