Loksabha Election Date Announced

Loksabha Election Date Announced – लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, 7 चरण में होंगे चुनाव, बंगाल में 7 चरण में होंगे चुनाव

देश

Loksabha Election Date Announced – लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। 7 चरण में चुनाव होंगे।

Loksabha Election Date Announced

पश्चिम बंगाल में भी 7 चरण में चुनाव होंगे। साथ ही पूरे देश मे 26 सीटों पर विधानसभाओं के उपचुनाव और 4 राज्यो में विधानसभा चुनाव भी होंगे।

पहला चरण – 19 अप्रैल को 21 राज्य में, दूसरा चरण – 26 अप्रैल, तीसरा चरण – 07 मई, चौथा चरण का चुनाव 13 मई को होगा।

पांचवा चरण का चुनाव 20 मई को होगा, छठा चरण का चुनाव 25 मई , सातवां चरण 1 जून को होगा। नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।

चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव का पर्व देश का पर्व है। इस बार करीब 97 करोड़ वोटर हैं। साढ़े 10 लाख मतदान केंद्र हैं।

Share from here