West Bengal Loksabha Election – पश्चिम बंगाल में 7 चरण में चुनाव होंगे। 19 अप्रैल को कूचबिहार, अलीपुदुआर, जलपाईगुड़ी, 26 अप्रैल को दार्जिर्लिंग, रायगंज, बालूरघाट,
West Bengal Loksabha Election
7 मई को मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद, जंगीपुर, 13 मई को बरहमपुर, कृष्णनगर, रानाघाट, बर्द्धमान पूर्व, बर्धवान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, वीरभूम,
20 मई को बनगांव, बैरकपुर, श्रीरामपुर, हावड़ा, हुगली, उलबेड़िया, आरामबाग, 25 मई -पुरुलिया, बाँकुड़ा, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, कांथी, तमलूक, विष्णुपुर, घटाल
1 जून को उत्तर कोलकाता, दक्षिण कोलकाता, डायमण्ड हारबर, मथुरापुर, दमदम, बारासात, जादवपुर, बशीरहाट जयनगर में चुनाव होंगे।
