Sabarmati-Agra Express derail – राजस्थान के अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हो गया। 12548 साबरमती-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी हो गई।
Sabarmati-Agra Express derail
ट्रेन के 4 कोच इंजन सहित बेपटरी हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसा देर रात 1.04 बजे अजमेर के पास मदार में होम सिंग्नल के पास हुआ।
गाड़ी संख्या 12548 साबरमती-आगरा के अचानक बेपटरी होने से इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए हैं। इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है।
प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि ट्रेन के पायलट को सामने से आ रही मालगाड़ी को लेकर संशय हुआ और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जबकि मालगाड़ी समानांतर ट्रैक पर आ रही थी।
ऐसे में ट्रेन बेपटरी हो गई और चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए। ट्रेन के पीछे ही राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी, जिसे हादसे का पता चलते ही रोक लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
