सोशल मीडिया पर भारत की स्वर कोकिला और भारत रत्न से सम्मानित पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के निधन को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। परिवार ने कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। डॉक्टर्स उनका ख़याल रख रहे हैं।
परिवार वालों ने कहा कि हमारी गुज़ारिश है कि अफ़वाह ना फैलाए। यही नहीं, लता मंगेशकर की टीम ने भी उनकी हेल्थ को लेकर स्टेटमेंट जारी कर दिया है। इसमें भी कहा गया है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई हैं, बल्कि उनका स्वास्थ्य सुधर भी रहा है।