Pushkarana Premier league

Pushkarana Premier league (सीजन-4) 7 अप्रेल से

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। Pushkarana Premier league (सीजन-4) की शुरुआत सात अप्रेल से होगी। लीग हावड़ा के स्थानीय गुलमोहर मैदान में आयोजित होगी।

Pushkarana Premier league

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संयोजक बलदेव पुरोहित, जगदीश हर्ष, बसंत किराडू एवं दिनेश पुरोहित ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के युवा वर्ग में क्रिकेट के प्रति अत्यधिक रुझान को देखते हुए पुष्करणा प्रीमियर लीग आयोजित की जा रही है।

उन्होंने इस कार्यक्रम में समाज बंधुओं से अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया।

इस आयोजन में श्री श्री ब्रह्म बगीचा शिव टेंपल ट्रस्ट, श्री श्री मनसा पुरण गवरजा माता सेवा ट्रस्ट, श्री पुष्टिकर सेवा समिति, कोलकाता पुष्करणा समाज एवं श्री रामदेव पुष्टिकर मंडल सहयोगी संस्थाएं है।

Share from here