Shootout At Liluah – हावड़ा के लिलुआ में खुलेआम फायरिंग की घटना घटी है। घटना शनिवार को लिलुआ थाना क्षेत्र के एन रोड इलाके में घटी।
Shootout At Liluah
पता चला है कि युवक को सामने से गोली मारी गयी है। जिसपर हमला हुआ उसका नाम अष्ट श्री (42) है जो कोना शिब मंदिर में रहता है।
बताया जा रहा है कि दो बाइक से चार लोग आये। एक ने कथित तौर पर पीछे से गोली चलाई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता हमलावर भाग गए।
यह स्पष्ट नहीं है कि हमला किस कारण से हुआ। गोली लगने से घायल को हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया।पुलिस ने कहा की घटना की जांच अभी शुरुआती चरण में है।