breaking news

Baranagar में सीपीएम पार्टी कार्यालय में आग, आरोप तृणमूल पर

बंगाल


Baranagar के सीपीएम पार्टी कार्यालय में आग लगाने की घटना घटी। आरोप तृणमूल पर लगा है। बारानगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 में सीपीएम के पार्टी कार्यालय में आग लगा दी गई।

Baranagar

बारानगर विधानसभा उपचुनाव के सीपीएम उम्मीदवार तन्मय भट्टाचार्य और दमदम लोकसभा क्षेत्र के सीपीएम उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती सुबह घटनास्थल पर गए।

सुजन ने दावा किया कि भर्ती मामले में कोर्ट के आदेश से तृणमूल को धक्का लगा है उससे ध्यान हटाने के लिए ऐसे घटना की गई है।

बारानगर उपचुनाव के उम्मीदवार तन्मय भट्टाचार्य ने दावा किया कि 19 लोकसभा चुनाव के लिहाज से बारानगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 में तृणमूल पिछड़ रही है।

Share from here