Mamata banerjee

Mamata Banerjee on Sandeshkhali – सन्देशखाली में मिले हथियारों पर सीएम का बयान – कहा – हो सकता है खुद ही लाकर रख दिया हो, कहा – चॉकलेट बम फटने पर भी NIA – NSG….

बंगाल

Mamata Banerjee on Sandeshkhali – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल में तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के लिए सभा की।

Mamata Banerjee on Sandeshkhali

यहाँ से सीएम ममता बनर्जी ने संदेशखाली मामले पर अपनी बात रखी। सीएम ने कहा, चॉकलेट बम फटने पर भी सीबीआई, एनएसजी की जरूरत क्यों है, जैसे युद्ध हो रहा हो।

Mamata Banerjee on Sandeshkhali – सीएम ने कहा पुलिस को सूचना नहीं दी गई। एकतरफ़ा काम हुआ है। उन्होंने कहा कि बरामद हथियार कहां से आए इस पर जानकारी नही है।

Mamata Banerjee on Sandeshkhali – सीएम ने कहा हो सकता है कि वे खुद ही गाड़ी से लाकर रख दिए हों। उन्होंने कहा कि आज सुना कि संदेशखाली में एक बीजेपी नेता के घर में बम है। उन्हें लगता है कि वे बम गिराकर और नौकरियां खाकर जीत जाएंगे।

बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के लिए ममता ने कहा, आप भी सिख समुदाय के सदस्य हैं। जब सिख पुलिसकर्मी को खालिस्तानी कहा गया तो आप चुप क्यों थे?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बकाया को लेकर पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री मैंने पहले कभी नहीं देखा।

वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। कहा कि आसनसोल और आसपास के इलाकों में बंगाल के 1,00,000 बच्चों को रोजगार मिलेगा।

सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने दवाइयों के दाम बढ़ा दिए हैं। प्रेशर, शुगर की दवाओं के दाम बढ़ गए हैं। हर चीज की कीमत बढ़ गए हैं लेकिन मोदी बाबू की कीमत कम हो गई है। लोग पसंद नहीं करते हैं।

Share from here