Fire at Burrabazar – बड़ाबाजार के गोविन्द चन्द्र धर लेन में लगी आग

कोलकाता

Fire at Burrabazar – बड़ाबाजार स्थित बिस्कुट गली में भीषण आग लग गई है। गोविंद चन्द्र धर लेन स्थित एक खाली पड़े स्थान में पड़े कार्टूनों के ढेर में आग लगी।

Fire at Burrabazar

आग देखते ही देखते पास के मकान में फैल गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई और दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयत्न कर रहे हैं।

7 और 7/1 गोबिंद चन्द्र धर लेन के बीच लगी आग पास के मकान में भी फैल गई। मौके पर दमकल, स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पहुंच कर स्थिति को संभाल रहा है।

स्थानीय पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि मुसाफिर खाना से रास्ता होने के कारण दमकल कर्मियों को काम करने में आसानी हो रही है।

Share from here