breaking news

भाजपा उम्मीदवार की पिटाई, चुनाव आयोग से शिकायत

बंगाल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के करीमपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार को जमीन पर पटक कर लात-घूंसे से मारा-पीटा गया है। इसका वीडियो सामने आया है।

उसमें देखा जा सकता है कि विधानसभा क्षेत्र के घियाघाट के एक मतदान केंद्र से महज 20 से 30 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई है।

बताया गया है घियाघाट के इस्लामपुर प्राथमिक विद्यालय में मतदान प्रक्रिया चल रही थी। यहां बूथ के अंदर पीठासीन अधिकारी के पास दो मोबाइल फोन था। जयप्रकाश ने इसका विरोध किया जिसके बाद पास के घर में खाना वगैरह बना रहे हैं 11 लोग बाहर निकल आए और जयप्रकाश को मारने पीटने लगे। उन्हें जमीन पर पटक कर लात-घूंसे से पिटाई की और पास में मौजूद जंगल में फेंकने की कोशिश करने लगे।

जयप्रकाश ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय बलों के जवान तमाशा देख रहे थे। उन्हें गालियां भी दी गई। इधर इस घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल रॉय चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है और नदिया के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को गिरफ्तार करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव में इतनी शर्मनाक घटना देखने को नहीं मिली है। नदिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के निर्देश पर जयप्रकाश को मारा पीटा गया है। तृणमूल कांग्रेस जानती है कि वह हार जाएगी। प्रदेश भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस पर हताशा में हिंसा का रास्ता अख्तियार करने का आरोप लगाया है।

Share from here