Rameswaram Cafe Blast mamata banerjee

Mamata Banerjee की आज 2 सभाएं, आरामबाग और बिष्णुपुर में करेंगी सभा

बंगाल

Mamata Banerjee आज लोकसभा चुनाव प्रचार में दो सभाएं करेंगी। उनकी पहली सभा आरामबाग लोकसभा क्षेत्र में होगी और दूसरी सभा बिष्णुपुर में होगी।

Mamata Banerjee

आरामबाग सीट पर तृणमूल निवर्तमान सांसद अपरूपा पोद्दार की जगह मिताली बाग को टिकट दिया है। पिछले चुनाव में तृणमूल ने इस सीट पर 1142 वोटों से जीत दर्ज की थी। भाजपा से अरुपकांति दिगार मैदान में हैं।

ममता बनर्जी की अगली सभा बिष्णुपुर लोकसभा में है।सुजाता मंडल वहां से तृणमूल उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद सौमित्र खान मैदान में हैं।

पिछले चुनावों में भाजपा को 78 हजार वोटों से जीत मिली थी। इस बार सौमित्र के सामने उनकी पत्नी तृणमूल से उम्मीदवार है।

उल्लेखनीय है कि सुजाता के तृणमूल में जाने पर सौमित्र खान ने उनसे सारे रिश्ते तोड़ने की बात कही थी और उन्हें तलाक का नोटिस भी भेजा था।

Share from here