मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फ़डणवीस ने किया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान। उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस में आज यहां ऐलान किया। उन्होंने कहा, “मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं।”
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा-शिवसेना गठबन्धन को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत दिया था, क्योंकि भाजपा-शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था। शिवसेना ने पहली प्रेस कान्फ्रेंस से ही सौदेबाजी शुरू की और अंतत: उस पर अड़ी रही।
हालांकि शिवसेना के साथ 50:50 के फार्मूले पर पहले कोई बात नहीं हुई थी। वह भाजपा से छिटक कर दूसरे दलों के साथ सरकार बनाने का प्रयास करने लगी। एक पखवाड़ा इंतजार करने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा।
फडणवीस ने कहा कि अजित पवार के समर्थन से हमने सरकार बनाई। पर अजित पवार ने मुझे इस्तीफा दिया जिसके बाद हम बहुमत से दूर हैं इसलिए मैं प्रेस कांफ्रेंस के बाद राज्यपाल को इस्तीफा दूँगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में तीन पहिये की सरकार नहीं चल सकती इसलिए हमने विपक्ष में बैठने का निर्णय किया है।
