विप्र फाउंडेशन यूथ विंग का विप्र मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

सामाजिक

सनलाइट। विप्र फाउंडेशन यूथ विंग द्वारा ऋषि भवन में आयोजित विप्र मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान

कार्यक्रम में भारी संख्या में विप्र बन्धु मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार, दीप प्रज्जवलन और गणपति वंदना के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत राजस्थानी पगड़ी और सम्मान चिन्ह देकर किया गया। समाज के मेधावी छात्र छात्रों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज शर्मा, सिलीगुड़ी चेप्टर के अध्यक्ष अनिल सारस्वत, कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि डॉ. टी.एम. तिवारी, समाज सेवी बृजलाल सारस्वत और देवीलाल सारस्वत के साथ कोलकता से विप्र फाउंडेशन यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जन शर्मा, वीसीसीआई अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने मंच साझा किया।

समाज को एक साथ जुड़ने का आवाह्न

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जन शर्मा ने समाज को एक साथ जुड़ने का आवाह्न किया और समाज को कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।

आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को एजुकेशन लोन

साथ ही विप्र फाउंडेशन की उस योजना से अवगत करवाया जिसमे विप्र फाउंडेशन द्वारा उन बच्चों को जो आर्थिक मजबूरी के कारण पढ़ नही पाते उन्हें बिना किसी ब्याज दर के एजुकेशन लोन दिया जाता है।

प्रदेश अध्यक्ष मनोज शर्मा ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश में विप्र फाउंडेशन महिला टीम का गठन करने की घोषणा की और आने वाले दिनों में सामाजिक क्षेत्र में ओर अधिक बेहरतीन कार्य करने का आह्वान किया ।

अध्यक्ष अनिल सारस्वत ने आये हुए अतिथियों के लिये स्वागत सम्बोधन दिया और यूथ की पूरी टीम का धन्यवाद देते हुए आगे भी निरन्तर शानदार कार्य करने के लिये प्रेरित किया।

मौजूद सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किया साथ ही विप्र समाज ने कार्यक्रम के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्ण बहिष्कार और भविष्य में इसका इस्तमाल ने करने के लिये संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी जिसने कार्यकम में चार चांद लगा दिए।

महामंत्री योगेश पारीक ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Share from here