तृणमूल पार्षद ने अपने ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा

बंगाल

हुगली। श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन आमियो मुखर्जी की अध्यक्षता में नगरपालिका कार्यालय के सभागार में मासिक बैठक आयोजित की गई। इसमें नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद राजेश सिंह ने अपनी पार्टी की गैरजिम्मेदाराना नीतियों का विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार किया। यह जानकारी नगरपालिका पार्षद राजेश सिंह ने बुधवार को मीडिया को दी।

उन्होंने बताया कि बीते 19 नवंबर को श्रीरामपुर नगरपालिक के 23 नंबर वार्ड की रहने वाली मासूम सुनिधि शर्मा की डेंगू से मौत हो गई। श्रीरामपुर में डेंगू तेजी से फैल रहा है। एक मासूम की मौत के बाद भी नगरपालिका गंभीर नहीं हुई है। तेजी से फैल रहे डेंगू रोग को लेकर अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए।

नगरपालिका सभागार में सभी 28 पार्षदों को लेकर मासिक बैठक हुई थी जिसमें संबंधित कई अधिकारी भी शामिल थे । सुनिधि की मौत के मुद्दे को पालिका में उठाया गया तो उसे नजरअंदाज किया गया जिससे पार्षद राजेश सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसका विरोध किया और बैठक का बहिष्कार करके वापस लौट गए।

उन्होंने आरोप लगाया कि नगरपालिका के उदासीनता की वजह से डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पार्षद ने बोर्ड मीटिंग में डेंगू के मामले को प्राथमिक से उठाया लेकिन उन्हें कोई उचित आश्वासन नहीं मिला जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने नगरपालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।

Share from here