breaking news

Mahishadal – छठे चरण के चुनाव से पहले तृणमूल कर्मी की हत्या

बंगाल

Mahishadal – पश्चिम बंगाल के महिषादल में छठे चरण के चुनाव से पहले तृणमूल नेता की हत्या का मामला सामने आया है।

Mahishadal

मृतक का नाम शेख मोइबुल है जो बेतकुंडु ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य थे। बताया जा रहा है कि रात में घर लौटते समय उस पर हमला किया गया

पार्टी कार्यकर्ता को बाइक से उसके घर छोड़कर वे अपने घर जा रहे थे तब उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। पीटने के बाद तृणमूल नेता को तालाब में फेंक दिया गया।

जब स्थानीय नेताओं ने खोज की तब तालाब में उन्हें देखा गया। अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। आरोप है कि भाजपा ने टीएमसी कर्मी की हत्या की हैं जबकि भाजपा ने आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।

Share from here