West Bengal Election – छठे चरण के मतदान के पहले से ही तमलुक लोकसभा सीट में अशांति का दौर चल रहा है।
West Bengal Election
तमलुक के हल्दिया में सीपीएम के पोलिंग एजेंट का कथित तौर पर अपहरण कर लेने का आरोप टीएमसी पर लगा है।
प्रत्याशी सायन बनर्जी एजेंट गुरुपद पाल के घर पहुँचे। उन्होंने केंद्रीय बलों की भूमिका पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वाहिनी कुछ नही कर रही है।