breaking news

Fire breaks out in Noida’s Lotus Boulevard society – लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग, AC में हुआ ब्लास्ट

उत्तर प्रदेश

Fire breaks out in Noida’s Lotus Boulevard society – उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 100 मे मौजूद लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी के फ्लैट में भीषण आग लग गई है। यह आग एसी में ब्लास्ट के कारण लगी है।

Fire breaks out in Noida’s Lotus Boulevard society

आग लगने के बाद सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल है। आग से बचने के लिए लोग अपने-अपने फ्लैट को छोड़कर ग्राउंड में नीचे चले गए हैं। सोसाइटी के लोगों ने आग के लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी है।

फायर ऑफिसर के मुताबिक, पांच फायर टेंडर भेजे गए , जिन्होंने आग पर काबू पा लिया है। अभी फिलहाल, किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

Share from here