श्री कृष्ण योग ट्रस्ट का द्वितीय मासिक अन्नक्षेत्र महोत्सव सम्पन्न

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। श्री कृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा बड़ाबाजार में आयोजित द्वितीय मासिक अन्नक्षेत्र महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

आयोजन स्थल के निकट स्थित मंदिर में भगवान राधा कृष्ण को भोग लगाने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

अन्नक्षेत्र महोत्सव में प्रसाद ग्रहण करते लोग

कार्यक्रम में समाज के सभी वर्ग के लगभग तीन हजार लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन की व्यवस्था सम्भाल रहे ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास ने यातायात पुलिस कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें इनका जो सहयोग मिला वह प्रशंसनीय है।

योगाचार्य राजेश व्यास ने कहा कि योगेश्वर श्री कृष्ण की कृपा के बिना कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता।

इस आयोजन में मोहन लाल पुरोहित, जय पारख, कैलाश लड्ढा, रणजीत मूंधड़ा, अनिल बगड़िया, हनुमान नाहटा, राजकुमार सरावगी, नरोत्तम बंसल, राकेश ओझा, ओंकार नाथ पाण्डे, हीरालाल किराडू,

राजेश ओझा, किरण व्यास, लीला व्यास, विजयनाथ सिंह, कामदेव पाल, श्रुति व्यास,

ओमप्रकाश पुरोहित, संतोष खरवार, मनोज साव, अजय सिंह, अरविंद सिंह, मयंक व्यास, आकाश व्यास, मुकुंद, श्याम सुंदर, पूर्वी आदि कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रह कर सेवा कार्य किया।

उल्लेखनीय है कि श्री कृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा मानव सेवार्थ प्रत्येक महीने के एक रविवार को अन्नक्षेत्र कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Share from here