breaking news

West Bengal – कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले इंजीनियर का शव पहुँचा कोलकाता, ले जाया जाएगा मेदिनीपुर

बंगाल

West Bengal – कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वालों में पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर के एक इंजीनियर भी शामिल थे। आज इंजीनियर द्वारिकेश पटनायक का पार्थिव शरीर कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा।

मंत्री सुजीत बोस और भाजपा विधायिका अग्निमित्र पाल ने हवाई अड्डे पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इंजीनियर के पार्थिव शरीर को पहले मेदिनीपुर शहर ले जाया जाएगा।

द्वारिकेश के पार्थिव शरीर को दांतन के खंडारुई गांव स्थित घर ले जाया जाएगा। एक निजी कंपनी में इंजीनियर द्वारिकेश करीब 28 साल से कुवैत में रह रहे थे।

उसे सितंबर में घर लौटना था। द्वारिकेश के ससुर तृणमूल के दांतन नंबर 2 ब्लॉक अध्यक्ष कमलाकांत पटनायक हैं।

Share from here