Tapas Saha – सीबीआई ने तृणमूल विधायक तापस साहा को तलब किया है। तापस को भर्ती भ्रष्टाचार मामले में आज ही निज़ाम पैलेस में बुलाया गया है।
Tapas Saha
इसे लेकर सीबीआई ने उन्हें दूसरी बार समन किया है। इस मामले में तापस के अलावा 3 अन्य लोगों को भी समन भेजा गया है।
इससे पहले भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई द्वारा तलब किए जाने के बाद तापस साहा निज़ाम पैलेस में पेश हुए थे। अधिकारियों ने नदिया के तेहटा स्थित तृणमूल विधायक के घर की भी तलाशी ली थी।
जांचकर्ताओं के मुताबिक, तापस पर पैसे के बदले नौकरी दिलाने का आरोप है। कई अन्य तृणमूल नेताओं पर भी यह आरोप है।
हालांकि, सीबीआई की पिछली तलाशी के बाद तापस शाह ने दावा किया था कि वह राजनीतिक साजिश का शिकार हुए हैं।