Howrah Bridge से गंगा में छलांग लगाने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है।
Howrah Bridge
उल्लेखनीय है कि नदी में कूदने से रोकने के लिए हावड़ा ब्रिज की रेलिंग पर लोहे की कंटीले तार लगाए गए है। पुलिस के मुताबिक ब्रिज के पिलर नंबर 6 के पास एक युवक अचानक कंटीले तारों को पार कर रेलिंग पर लटक गया।
पुलिसकर्मी रेलिंग के दूसरी ओर से युवक को पकड़ने के लिए दौड़े। युवक पुलिस से बचने के लिए छटपटाता रहा। पुलिस ने युवक को रेलिंग से उठाने का प्रयास किया। लेकिन उसे रेलिंग के दूसरी तरफ नहीं लाया जा सका।
घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकलकर्मियों ने उसे मजबूत रस्सी से रेलिंग से बांध दिया, ताकि युवक नदी में छलांग न लगा सके।
इसके बाद काफी मशक्कत के बाद युवक को रेलिंग के इस छोर तक सुरक्षित लाना संभव हो सका। व्यक्ति की पहचान नही हो सकी है।