Ind vs Aus T20 match

Ind vs Aus – आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैच पर बारिश का साया

खेल

Ind vs Aus – टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा।

Ind vs Aus

यह मुकाबला ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

भारतीय टीम अपने खेले गए 2 मैच में जीत दर्ज कर आगे बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया है, जो अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलकर आ रही है।

ऐसे में कंगारू टीम को सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहना है, तो यह मैच हर हाल में जीतना होगा। आज ग्रॉस आइलेट में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 जून को ग्रॉस आइलेट में बारिश और तूफान की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे के करीब 51 प्रतिशत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

ऐसे में अगर बारिश काफी देर तक होती हो तो Ind vs Aus मुकाबला रद्द भी करना पड़ सकता है। सुपर-8 मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

ऐसे में यदि बारिश या किसी अन्य कारणों से मैच रद्द करना पड़ता है, तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम 5 पॉइंट्स के साथ अपने ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 अंकों के साथ सुपर-8 राउंड खत्म करेगी। दूसरी ओर अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा देती है तो उसके 4 अंक हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। 

यदि बांग्लादेश टीम इस मैच में अफगानिस्तान को हराती है, तो वो दोनों ही बाहर हो जाएंगे। उस स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 अंक के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी।

Share from here