breaking news

Kultali – आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला

बंगाल

Kultali – नकली सोना बेचने वाला गिरोह की खबर पाकर पहुंची पुलिस पर ही हमला किया गया है।

घटना कुलतली थाना क्षेत्र के दो नंबर ग्राम पंचायत जलबेरिया के पोइतरहाट की है। नकली सोना बेचने वाले गिरोह की खबर पाकर पुलिस जांच करने पहुंची।

कथित तौर पर भीड़ की ओर से पुलिस पर हमला बोला गया। गोलियां चलाई गईं। पुलिस घटना के दोषियों को पकड़ने में नाकाम रही, लेकिन गांव की दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Share from here