Kultali – आखिरकार सद्दाम को पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम को पुलिस ने चुपरीझरा ग्राम पंचायत क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
Kultali
पुलिस को देखकर सद्दाम ने फिर भागने की कोशिश की लेकिन इस बार उन्हें फायदा नहीं हो सका। उसे आज बरुईपुर सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद बुधवार की रात पुलिस ने कुलटाली के चुपीझरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में छापेमारी की। सद्दाम का भाई शानू सरदार अभी भी लापता है।
उल्लेखनीय है कि नकली सोने की मूर्ति बेचने के आरोप सहित कई आरोप सद्दाम पर लगे थे। जब पुलिस बिते दिन उसे पकड़ने पहुँची तो पुलिस पर ही हमला बोल दिया था।