बड़ाबाजार में पकड़े गए 4.71 करोड़ रुपये के सोने और चांदी, एक गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता के बड़ाबाजार में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने पांच अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 4.71 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्किट और चांदी के सिक्के बरामद किए हैं। इसके साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम संतोष कुमार शर्मा है। बुधवार को डीआरआई की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है।

बड़ाबाजार की पांच जगहों पर छापेमारी की

डीआरआई के पूर्वी क्षेत्रीय उपनिदेशक पार्थ प्रतिम बसु ने इस बारे में बताया कि बांग्लादेश से विदेशी सोने और चांदी के सिक्कों की तस्करी कर बड़ाबाजार में रखे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरआई की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से बड़ाबाजार की पांच जगहों पर छापेमारी की। वहां से 80 सोने के बिस्किट बरामद किए गए। इसका कुल वजन 9.33 किलो और कीमत 3.63 करोड़ रुपये है। 0.58 किलो वजन के सोने के सिक्के भी बरामद किए गए जिसकी किमत 21.89 लाख रुपये है। 49.93 किलो चांदी के दाने बरामद किए गए और मिश्रित आकार के 135.5 किलो चांदी के सिक्के बरामद किए गए जिसमें भारत के विभिन्न भगवानों और ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के चित्र बने हुए हैं। इसकी कुल कीमत 83.8 लाख रुपये है। इसके अलावा 2.77 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। कुल मिलाकर 4.71 करोड़ रुपये कीमत के यह सारे सामान हैं।

संतोष केवल सोना चांदी तस्करी गिरोह का बिचौलिया

डीआरआई की टीम ने संतोष कुमार शर्मा को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास इन सभी जगहों की चाबियां भी थीं। दरअसल गत आठ और नौ दिसंबर को कोलकाता, मुंबई और रायपुर में छापेमारी कर कुल मिलाकर 42.17 किलो सोने पकड़े गए थे उसकी कीमत 16.42 करोड़ रुपये थी। इसके साथ 10 लोगों को पकड़ा गया था। उन लोगों से पूछताछ के बाद संतोष के बारे में पता चला था। उसी ने सोने की तस्करी इन तीनों जगहों पर की थी। यह भी पता चला है कि संतोष केवल सोना चांदी तस्करी गिरोह का बिचौलिया है। मास्टरमाइंड कोई और है। उससे पूछताछ कर उस तीसरे शख्स के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

बताया गया है कि डीआरआई की टीम ने इस वर्ष अब तक पूर्वी क्षेत्र से 299 किलो सोने की तस्करी को नाकाम करते हुए जब्त कर लिया है।

Share from here