breaking news

Murshidabad – शादी टूटने से आहत युवक ने फांसी लगाकर दी जान

बंगाल

Murshidabad – शादी टूटने से आहत होकर एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। मृतक का नाम राजू मंडल (21) है।

Murshidabad

मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपाड़ा थाने के स्वरुपपाड़ा इलाके में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार लड़की के परिजन मंगलवार को लड़का देखने आये थे।

लड़की के परिजन इस लड़के से शादी के लिए राजी नहीं हुए। कई दौर की बातचीत के बाद भी बात नहीं बनी। जिसके बाद रात में लड़का घर से चला गया।

परिवार ने अलग-अलग जगहों पर उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। अगले दिन सुबह वह अपने दूसरे घर में फंदे से लटका हुआ मिला।

युवक की मां ने उसे फंदे पर लटका देखा तो चिल्लाने लगी। पड़ोसियों ने तुरंत आकर उसे बचाया और इलाज के लिए हरिहरपाड़ा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हरिहरपाड़ा थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। हरिहरपाड़ा थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।

Share from here